बीआरपी मेधा सूची के प्रकाशन के बाद शिक्षकों में बढ़ी बेचैनियां

0

सीआरसीसी मेधा सूची के प्रकाशीत नही होंने से प्रतिभागियों में रोष

परवेज अख्‍तर, जीरादेई :-जीरादेई प्रखंड संसाधन कार्यालय में प्रखंड साधन सेवी की औपबंधिक मेधा सूची के प्रकाशन के साथ ही शिक्षकों में बेचैनियां बढ़ती दिख रहीं हैं। मेधा सूची में चयनित शिक्षक अपने-अपने हिसाब से अपनी दावेदारी सबसे ऊपर साबित करने के जद्दोजहद में लग गये हैं। इसके लिए बाहरी शक्तियों की पैरवी और आरोप प्रत्यारोप का भी शिलशिला शुरु हो गया हैं। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रखंड के शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए हरेक प्रखंडों में भाषा , विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए तीन प्रखण्ड साधनसेवियों व संकुल साधन सेवी का चयन करता है यह चयन सेवाकाल के तजुर्बा और शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर किया जाता है। इसी क्रम में ऑनलाइन आवेदन किये गये शिक्षक प्रतिभागियों की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन विभाग ने करते हुए दावा एवं आपत्ति के लिए 25 मार्च तक का समय दिया है। जीरादेई में संकुल संसाधन सेवी की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन विभागीय आदेश के बाद भी नही हो पाया है जिससे प्रतिभागियों में गड़बड़ी की आशंका व्याप्त है। हालांकि प्रखंड संसाधन केंद्र के अनुसार साफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण सीआरसीसी औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन अभी नही हो पाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali