परवेज अख्तर/सिवान : तीन मई को कृषि मंत्री प्रेम कुमार सिवान में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि और किसानों के हितों को सुरक्षित करने एवं 2022 तक किसानों के आमय को दोगुनी करने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे। मंत्री विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं को सुलभ बनाने, इसे धरातल पर उतारने और किसानों को इसका लाभ दिलाने पर विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान मंत्री केवीके के वैज्ञानिक, सहायक माप तौल से लेकर किसान सलाहकार तक के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने दिया। इन्होंने बताया कि इस दौरान मंत्री कृषि, पशुपालन, मत्स्य, नहर एवं कृषि रोड मैप से संबंधित सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। डीएओ ने बताया की इस दौरान मंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। तीन को सिवान में आ रहे प्रदेश के कृषि मंत्री प्रेम कुमार सिसवन, सिवान सदर, पचरुखी, गुठनी एवं दरौली में बने ई-किसान भवन का उद्घाटन करेंगे। तथा तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमे ई-किसान भवन नौतन, जीरादेई कृषि परिक्षेत्र गोरियाकोठी का चाहरदीवारी का शिलान्यास करेंगे। तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित जल संचय एवं तालाब, सामुदायिक बोरिंग का भी उद्घटान करेंगे। यह गोरियाकोठी, भगवानपुर हॉट, सिसवन, सिवान सदर, गुठनी एवं नौतन में पूरा हो चुका है। इसके अलावा जिले में कृषि विभाग से संबंधसित भवनों के निर्माण की समीक्षा भवन प्रमंडल के अधिकारियों के साथ करेंगे।
दो मई को सभी प्रखंडों में लगेगा कृषि चौपाल
मंत्री के आगमन को लेकर जिला में आधिकारिक गतिविधि तेज हो गई है। समीक्षा बैठक में कही कोई कमी ना हो तथा किसानों को सभी योजनाओं की पूरी जानकारी हो इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडो में एक साथ दो मई को कृषि कल्याण चौपाल लगाया जाएगा। इसकी जानकारी डीएओ ने दी। इन्होंने बताया कि कृषि कल्याण चौपाल प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ की अध्यक्षता में लगाया जाएगा। इन्होंने बताया कि किसानों की आय को दो गुना करने के संबंध में कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी कृषि चौपाल के माध्यम से प्रखंड कृषि पदाधिकारी देंगे