परवेज अख्तर/सिवान : शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भंटापोखर परिसर में शनिवार को अनुदानित शिक्षकों की समस्या एवं समाधान को ले परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विधान पार्षद केदार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। परिचर्चा के बाद अनुदानित शिक्षकों ने मांगों के संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुदानित संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने सरकार अनुदान की जगह शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय की व्यवस्था करें तथा जो भी अनुदानित शिक्षक अवकाश प्राप्त कर रहे हैं उनको विशेष रूप से पेंशन की व्यवस्था की। ऐसे विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा माध्यमिक अभियान से जोड़ा जाए। विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों को वेतनमान मिले, अनुदानित शिक्षकों की समस्या के लिए कटिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अनुदानित शिक्षकों की समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागींद्रनाथ पाठक ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए संघ संघर्ष के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम का संचालन शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ कुशवाहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर रामजी सिंह, शशि भूषण द्विवेदी, मनन प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, वीरेंद्र राम, विद्यालय के अध्यक्ष अनुदानित संघ के जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव, बृजकिशोर यादव, मोनाजिर सुहैल, सरवर इमाम, जितेंद्र सिंह,इमामुल हक अंसारी, वामदेव प्रसाद वर्मा, चंद्र भूषण दुबे,सचिव गौरीशंकर प्रसाद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…