आंदर: हरिजन एक्ट मामलें में फरार पूर्व मुखिया गिरफ्तार, जेल

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव व पीटीसी योगेंद्र पासवान ने गुप्त सूचना पर हुसैनगंज थाना के हुसैनगंज चट्टी के समीप से बुधवार की शाम हरिजन एक्ट मामले में फरार चल रहे पूर्व मुखिया को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी के बाद थाना के बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ी रही। गिरफ्तार गड़ार पंचायत के बेलवासा निवासी मनोज सिंह है। ज्ञात हो कि आंदर थाना के गड़ार निवासी सह गड़ार पंचायत के वार्ड संख्या छह के पूर्व वार्ड सदस्य शिवनाथ राम ने 17 अप्रैल को आंदर थाना में आवेदन देकर गड़ा पंचायत सह बेलवासा निवासी पूर्व मुखिया मनोज सिंह एवं हुसैनगंज थाना के फाजिलपुर निवासी मो. बदरुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि मैं गड़ार पंचायत के वार्ड संख्या छह का पूर्व में वार्ड सदस्य था एवं खाता संचालन मेरे एवं सचिव भीम नारायण पासवान के संयुक्त हस्ताक्षर से होता था।

गड़ार पंचायत के वार्ड छह में नल जल योजना का कार्य करने के लिए मैं एवं पंचायत सचिव भीम नारायण द्वारा ठेकेदार मो. बशुरुद्दीन एवं पूर्व मुखिया मनोज सिंह को नल जल का काम करने के लिए एसबीआई बैंक गड़ार शाखा से दो-दो लाख कुल चार लाख रुपये का चेक 12 फरवरी 2021 को दिया गया। उसके बाद भी नल जल का कार्य शुरू नहीं कराया गया। उक्त दोनों अभियुक्त द्वारा बोला गया कि और पैसा दो गे तो काम चालू होगा। तब मेरे एवं सचिव द्वारा दो लाख का चेक दिया गया। इसके बाद जब-जब इन दोनों व्यक्ति द्वारा काम कराने के लिए पैसे की मांग की गई तब तब मेरे द्वारा एक-एक लाख का चेक कुल 16 लाख रुपये का चेक दे दिया गया।

फिर भी नल जल का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जब मैं एक अप्रैल 2023 को पूर्व मुखिया एवं ठेकेदार के पास बेलवासा गांव गया तो इन दोनों लोगों द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया गया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे भगा दिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह को सिवान जेल भेज दिया गया है, फिलहाल फरार एक अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024