आंदर: छह दिन बाद भी किशोर का नहीं मिला सुराग, ग्रामीण थाना पहुंच लगाए न्याय की गुहार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी गांव से काफी संख्या में महिला-पुरुष थाना पहुंच लापता किशोर की बरामदगी की गुहार लगाने लगे। वे घंटों थाने में जमे रहे थे। बाद में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच व कार्रवाई का आश्वास देकर मामले को शांत कराया। घटना के संबंध बताया जाता है कि छह दिन पूर्व पड़ेजी निवासी योगेंद्र राम के 14 वर्षीय पुत्र मंजय कुमार राम सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए गांव में गया था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों को चिंता हुई। स्वजन उसकी काफी खोजबीन किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

इस मामले में पड़ेजी निवासी योगेंद्र राम की पत्नी कलावती देवी शनिवार को काफी संख्या में महिला-पुरुषों के साथ थाना पहुंच न्याय की गुहार लगााने लगी। उन्होंने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 30 जनवरी को मेरा पुत्र मंजय कुमार राम सरस्वती मूर्ति विसर्जन के लिए घर से दोपहर 12 बजे गया था, लेकिन काफी देर घर नहीं लौटा। इस क्रम में उसी दिन शाम चार बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र को गांव के ही एक व्यक्ति अपने अन्य कुछ साथियों के साथ तियांय बाजार में पिटाई कर रहा है। जब मैं तियांय बाजार पहुंची तो मेरा पुत्र वहां नहीं था।

इस संबंध में जब मैं गांव के ही ललन गुप्ता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आपका पुत्र को घर भेज दिया गया है। जब मेरा पुत्र घर नहीं पहुंचा तो फिर दोबारा उनसे पूछताछ की तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आपका पुत्र एक-दो दिन में घर पहुंच जाएगा, लेकिन अब तक मेरा पुत्र घर नहीं पहुंचा है। स्वजन अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। स्वजनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024