✍️परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के बरवां गांव स्थित वंशी राम ब्रह्म मंदिर परिसर में 22 मार्च से आयोजित रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर भव्य यज्ञ मंडप बनाए गए हैं तथा इसे आकर्षक से सजाया गया है। इसके अलावा जगह-जगह तोरणद्वार भी बनाए गए हैं। यज्ञ संरक्षक काशीदास त्यागी महाराज एवं यज्ञाचार्य पंडित अरविंद मिश्रा ने बताया कि 22 मार्च की सुबह सात बजे से हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ महायज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में 2100 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। यज्ञ संरक्षक ने बताया कि आयोध्या, वृंदावन समेत आदि जगहों से प्रसिद्ध साधु-संतों का आगमन हो चुका है।
कारीगर मृत्युंजय भगत द्वारा पूजा के लिए भगवान गणेश, नौ दुर्गा, हनुमान, शंकर, पार्वती की मूर्ति बनाई गई है जिसे पूजा के बाद नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणोंके सहयोग से मंदिर के लिए फूल का 21 किलो का घंटा जिसकी कीमत 18 हजार रुपये है वाराणसी से लाया गया है। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन पूजा के साथ रामलीला, रासलीला व प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। पूर्वाह्न नौ बजे से 11 बजे तक रामलीला, शाम छह बजे से आठ बजे तक प्रवचन एवं रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति एक अप्रैल को हवन पूजा व भंडारे के साथ की जाएगी। महायज्ञ की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। महायज्ञ को ले स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…