परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में राशन-केरोसिन, बिजली, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी, मनरेगा, भूमि दाखिल का मुद्दा छाया रहा। बैठक की कार्रवाई शुरू होते ही सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न मुद्दे को लेकर हो हंगामा करने लगे। घंटों देर सदन में हंगामा चलता रहा। वहीं जयजोर पंचायत के बीडीसी सदस्य मुन्ना गप्ता ने सीडीपीओ के प्रति नाराजगी दिखाते हुए कहा कि पंचायत में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध वसूली की जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों से रुपया का अवैध वसूली की जा रही है। डीलर अपनी मनमानी करते हैं तथा उपभोक्ताओं को समय से राशन नहीं देते हैं।
रुपये अधिक लेते हैं तथा वजन कम देते हैं। इसकी शिकायत करने पर एमओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच सेविकाओं द्वारा पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है। बिजली समय से नहीं रहती है, फोन करने पर जेई फोन नहीं उठाते हैं। अंचल में कर्मचारियों द्वारा रुपया लेकर भूमि का गलत तरीके से दाखिल खारिज आदि आरोप लगाए गए। बैठक में बीडीओ कुणाल कुमार, सीओ रामेश्वर राम, सीडीपीओ उषा सिंह, मुखिया संध्या देवी, बीडीसी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह समेत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…