परवेज अख्तर/सीवान:- संठी पंचायत की मुखिया निशा देवी पर विकास कार्यों में धांधली किए जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इस मामले गांव के कई लोगों ने डीएम व बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मुखिया पति रविशंकर सिंह उर्फ रवि सिंह पर भी लोगों ने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। मुखिया पति पर आरोप है कि उन्होंने मनरेगा में 14 महीना फर्जी तरीके से मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग में काम किया हैं। यह काम 6 फरवरी 2019 से 19 फरवरी 2019 के बीच हुआ है। लोगों का कहना है कि मुखिया पति ने कभी काम ही नहीं किया है। सिर्फ फर्जी तरीके से हाजिरी बनाई गई है। इसकी शिकायत संठी गांव निवासी सुशील कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह ने की है। वहीं पंचायत भवन तक मिट्टी भराई नहीं किये जाने को लेकर मुखिया निशा देवी पर आरोप लगाया गया है। प्रखंड प्रशासन पंचायत भवन गौरा कुंवर इंटर कॉलेज मौजूद होने की बात कह रहा है। जबकि कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यहां कोई पंचायत भवन है ही नहीं। इधर मुखिया पति रविशंकर सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया। कहा कि मेरे जमीन में पोखरा खोदा गया है तो जॉब कार्ड मेरा बना है, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है। पंचायत भवन को कॉलेज के लोग अपना भवन बता रहे हैं। सभी कागजात मेरे पास है। दुर्भावना से ग्रसित होकर विरोधी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…