परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंडों में नौ सूत्री मांगों को ले आशा का प्रदर्शन 25वें दिन शनिवार को भी जारी रहा। आशा अपनी मांगें पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन पर डटी रहीं। इस दौरान आशा ने आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शीतगृह में से टीकाकरण के लिए जाने वाले वैक्सीन कोरियर को रोक दिया। इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रवि प्रकाश ने थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव, हेल्प डेस्क महिला प्रभारी रजनी कुमारी, एसआइ रूबी कुमारी आर्य, पीटीसी शैलेंद्र पासवान दलबल के साथ पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि आशा ने शुक्रवार को शीतगृह कक्ष में तालाबंदी कर दी थी, इसके बाद टीकाकरण कार्य बाधित हो गया था। शनिवार की सुबह शीतगृह का ताला तोड़ दिया गया और सभी वैक्सीन कोरियर को आदेश दिया गया कि वैक्सीन लेकर अपने-अपने केंद्र पर पहुंचें। वैक्सीन कोरियर शीतगृह कक्ष में वैक्सीन आइस बाक्स लेने के लिए पहुंचे तो आशा द्वारा रोक दिया गया तथा टीकाकरण कार्य बाधित किया गया।
इसके बाद पुलिस आशा को समझा बुझाकर शांत कराई। उसके बाद 14 वैक्सीन कोरियर वैक्सीन आइस बाक्स लेकर अपने-अपने सेंटर पहुंचे, लेकिन आशा द्वारा सेंटर पर भी नियमित टीकाकरण कार्य को बाधित कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुछ सेंटरों पर टीकाकरण हुआ है और कुछ सेंटरों पर बाधित है। सीएस के आदेश पर आशा के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वहीं आशा का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा अस्पताल के समीप धरना पर बैठी रही। जानकारी के अनुसार बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुष्पा कुमारी, महाराजगंज में नीलम कुमारी, गुठनी स्वास्थ्य केंद्र में रीता देवी, दारौंदा में सुशीला देवी, भगवानपुर हाट में मालती कुंवर व मीरा देवी, हसनपुरा में दुर्गावती देवी, बड़हरिया में माया देवी, आंदर में माधुरी देवी, हुसैनगंज में प्रखंड अध्यक्ष रंजू देवी, सिसवन में मीना देवी, लकड़ी नबीगंज में नूरजहां खातून, गोरेयाकोठी में अनीता देवी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…