परवेज़ अख्तर/सिवान:
सीवान के मैरवा अवस्थित वार्ड नंबर 2 चंदनिया दीह मंदिर मार्ग में स्थित एक व्यवसाई के बंद पड़े घर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने अलमीरा व दरवाजा तोड़कर 13 लाख नगदी सहित बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली।वहीं पीड़ित को पहुंची दिली आघात के कारण उसकी हालत सही नही बताई जा रही है।शनिवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा उसे उक्त घटित घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर अपने घर पहुंचे विनय कुमार जायसवाल ने चोरी की घटना को देख माथा पीट लिया।उन्होंने किसी खास काम के लिए नगद पैसे अपने घर में रखे थे।चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विनय जायसवाल घर में ताला बंद करके अपने लड़कों के साथ ससुराल गए थे।
हालांकि इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। इसके बावजूद घर को अकेला पाकर चोरों ने दुस्साहस किया और आगे का बड़ा दरवाजा लॉक कर अंदर की दरवाजे की किल्ली तोड़ दिया और कमरे में प्रवेश कर अलमीरा को खूब अच्छी तरह खंगाल लिया है। किसी विशेष काम के लिए पैसे जुटाकर 13 लाख नगद अलमारी में रखे थे। इस घटना के बाद उनके होश उड़ गए हैं और काफी मानसिक दबाव में चले गए हैं।उधर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि व्यवसाई द्वारा बताए गए 13 लाख नगद की चोरी की घटना की जांच की जा रही है इसमें शामिल चोरों को शीघ्र ही चिन्हित कर लिया जाएगा।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…