परवेज अख्तर/सिवान:- बाबूजान हत्याकांड मामले में दो दिन बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है. मृतक बाबूजान के भाई मो. मासूम उर्फ सोनू ने पांच से सात अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध थाने में आवेदन में दिया है. नगर थाने के इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सराय ओपी थाने के सहयोग से मामले की जांच कर रही है. बतातें चलें कि 28 नवंबर की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय स्थित गौसुलवारा अरबी कॉलेज के समीप अपराधियों ने दौड़ाकर बाबूजान के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या से पूर्व अपराधियों के साथ सैनिक पब्लिक स्कूल के समीप बाबूजान से हाथापाई भी हुई थी. उस वक्त मृतक बाबूजान को किसी व्यक्ति ने फोन कर घर से बुलाया था. उसके बाद वह रइस नामक व्यक्ति के साथ बाइक से घर से निकला था. मृतक का तेलहाटा बाजार स्थित मिरचाई साह तकिया के समीप सिमरन ग्लास हाऊस हार्ड वेयर की दुकान है.
पुलिस को प्राप्त घटना स्थल के समीप सीसीटीवी फुटेज से अबतक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. हांलाकि पुलिस घटना के हर पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि लड्डन हत्याकांड के अभियुक्त जावेद की मौत के बाद बाबूजान ने भी पुलिस से जान के सुरक्षा की गुहार लगायी थी. हालांकि पुलिस ऐसे किसी आवेदन से इंकार करती है. पुलिस को प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में दो अपराधी बाबूजान को सरेआम सड़क पर दौड़ाकर पिस्टल से गोली मारते हुए दिख रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में जहां गोली चलाते हुए अपराधी के अनयत्र के होने की सूचना मिल रही है, वहीं पिछे पिस्टल को कॉक करते अपराधी के स्थानीय होने की चर्चा मार्केट में है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…