✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के राजस्व गांव रघुनाथपुर में सांख्यिकी विभाग द्वारा फसल सहयता योजना के अंतर्गत रबी मक्का फसल कटनी प्रयोग किया गया। फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश ने किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर निवासी जीउत प्रसाद के खेत में मक्का फसल कटनी प्रयोग किया गया। यह प्रयोग खेसरा नंबर 732 में 10 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा में किया गया। इस प्रयोग के अंतर्गत 208 मक्का बाल प्राप्त हुए।
जिसका वजन 60 किलो 600 ग्राम था। जिसकी उपज दर प्रति हेक्टेयर 8442 किलोंग्राम हुआ। प्रयोग के प्रयोगकर्ता किसान सलाहकार राकेश गिरि थे। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि सभी बीमित फसलों को पंचायत स्तर पर गौण फसल का कटनी प्रयोग प्रखंड स्तर पर किया जाता है। इस प्रयोग के द्वारा विभिन्न फसलों का उपज दर निर्धारित किया जाता है, जो सरकार के विभिन्न योजनाओं को बनाने में सहायक होता है। मौके पर बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, किसान सलाहकार अनिल प्रसाद सहित कई किसान उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…