परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार में आठ सितंबर को महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर जाप सुप्रीमो राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मंगलवार काे बड़हरिया पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों से बातें सुनी तथा शांति बनाए रखने की अपील की। जाप नेता ने इस घटना को लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जब मालूम था कि यहां महावीरी अखाड़ा आने वाला है तो काफी संख्या में पुलिस की बल की तैनाती क्यों नहीं की गई। सीसी कैमरा क्यों नहीं चालू किया गया, इसे हल्के में क्यों लिया गया। उन्होंने इस घटना में किशोर को रिमांड हाउस भेजने पर नाराजगी जताई। कहा कि राज्य सरकार सरकार बदली है, मानसिकता नहीं बदली।
उन्होंने थानाध्यक्ष को अविलंब समेत जिले के पदाधिकारियों को निलंबित करने तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना को ले उन्होंने स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी कोसा। उन्होंने जेल जाने वाले बच्चों को शीघ्र रिहा कराने, जिन दुकानदार की दुकान जली उन्हें 10-10 हजार रुपये का सहायता प्रदान किया। उन्होंने घटना की एसआइटी जांच कराने की मांग की। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय यादव, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, जिला महासचिव धनंजय शर्मा, महिला सेल की अध्यक्ष पूनम सिंह, गोपालगंज जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, छात्र नेता कुंदन यादव, विजय प्रताप, मुखिया सुनील कुमार चंदेल, वीरेंद्र साह आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…