परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव में गुरुवार की सुबह पांच बजे सुबह झोपड़ी नुमा मकान में अचानक आग लग जाने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण सहित परिजन आग बुझाने की कोशिश किए तबतक आग झोपड़ी को अपनी चपेट में ले ली थी। झोपड़ी में आग लगने से शादी की तैयारी का तमाम सामान राख हो गया। जिसकी कीमत लगभग दो लाख बतायी जाती है। आग लगने के समय उस झोपड़ी में दो बच्चे अंकित कुमार व शुभम कुमार सोये थे। उसी घर की एक युवती ने दोनों बच्चों को जलने से बचा लिया। घटना विश्वजीत प्रसाद के घर की है। घटना के समय परिवार के तमाम लोग गुरुवार को चार बजे सुबह में छठ घाट पर गए हुए थे।
विश्वजीत प्रसाद के परिजनों ने बताया कि किसी व्यक्ति ने झोपड़ी में पीछे से दुश्मनी के कारण आग लगा दी। जले हुए झोपड़ी के पीछे माचिस भी पड़ी हुई थी। विश्वजीत प्रसाद बाहर रहकर मजदूरी का काम करता हैं। विश्वजीत प्रसाद के तीन पुत्र और तीन पुत्री है। जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है और दूसरी पुत्री की शादी 29 नवम्बर को होनी है। जिसकी तैयारी के लिए सामान खरीद कर जमा किया जा रहा था। अगलगी में 10 बोरा गेहूं, 20 लीटर सरसो तेल, दो बोरा चावल, 60 हजार नगद, सोने का आभूषण सहित अन्य सामान जल गया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…