परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता मोड़स्थित निर्माणाधीन मकान में 19 अप्रैल को हुई गौसीहाता के स्व जंगबहादुर साह के 60 वर्षीय पुत्र राजधारी साह की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस द्वारा राजधारी साह हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दुधई बारी कुर्मी टोला से अली अकबर के पुत्र व हत्या में संलिप्त अपराधकर्मी सलाउद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी सलाउद्दीन ने जो हत्या का कारण पुलिस को बताया, वह चौकाने वाला है. उसने अपने सहयोगी की मदद से राजधारी साह की हत्या इसलिए कर दिया, क्योंकि इसी गांव का एक अपराधी चोरी का सामान लाकर राजधारी सिंह की साइकिल दुकान में रखता था. लेकिन राजधारी सिंह चोरी का सामान रखने का विरोध करते थे.
इसी बात से नाराज उस अपराधी ने 19 अप्रैल की रात में राधारी सिंह के सिर पर लोहे के रड से वार कर उनकी हत्या कर दी. फिर सलाउद्दीन व उसके सहयोगी अपराधी ने मिलकर राजधारी साह के शव को उनके निर्माणाधीन मकान के पास रखे बालू की ढेर में छिपा दिया. पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास से एक चप्पल व छींटदार गमछा और इससे 400 मीटर दूर दूसरे पैर का चप्पल व कपड़ा पुलिस द्वारा बरामद किया गया था. बरामद चप्पल, गमछा, कपड़ा आदि की पहचान गिरफ्तार अपराधी द्वारा अपने साथी अपराधकर्मी का होना बताया है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बड़हरिया थाना क्षेत्र के दुधई बारी कुर्मी टोला में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ छापेमारी कर राजधारी साह की हत्या में संलिप्त अपराधकर्मी सलाउद्दीन मियां की गिरफ्तारी की.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…