परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित खानपुर गांव के पोखरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने एक युवती रुही खातून की मौत व दो युवतियों के घायल होने के मामले में ट्रक चालक को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृत रुही खातून के छोटे भाई व जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव के अब्दुल मजीद के पुत्र सिंधबाद के आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या-90/24 के तहत मामला दर्ज किया है.आवेदन में कहा कि उसकी बहन रुही खातून व चचेरी बहन रजिया खातून स्कूटी से डॉक्टर से इलाज कराने के गोपालगंज जा रही थीं.
तभी खानपुर पोखरा के समीप पूर्व से खड़ी उसकी दूसरी चचेरी बहन ने दोनों को रोककर बातचीत करने लगी. आवेदक का आरोप है कि तभी नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से तीनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रुही खातून की मौत घटनास्थल पर हो गयी.वहीं अन्य दो युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गयीं. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक गिरफ्तार है, जो सारण जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के हकीकतपुर गांव का 38 वर्षीय रंजन कुमार बताया जाता है.वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…