परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लौवान में मंगलवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बलिदानी रमेंद्र सिंह की पत्नी अमृत कलश में मिट्टी संग्रहित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देश के कोने-कोने से 7500 प्रखंडों से अमृत कलश में आई पवित्र मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश के स्वतंत्रता सेनानी, बलिदानी, जवान, बलिदानी पुलिसकर्मियों की स्मृति में एक अमृत वन बनाया जाएगा।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिवान जिले के सभी प्रखंडों से भाजपा कार्यकर्ता द्वारा उन बलिदानियों के गांव की मिट्टी प्रखंड मुख्यालयों पर पहुंचाएं जाएंगे एवं एक अमृत कलश में यह मिट्टी रखी जाएगी और यह मिट्टी दिल्ली जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री नंदप्रसाद चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, मुकेश सिंह बंटी, सुरेश राम, मुखिया संजय प्रसाद, हरेराम यादव, सरोज सिंह राणा, हरेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश शर्मा, अनुरंजन मिश्र, अनिल गिरि आदि सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…