परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर बीडीओ रज्जन लाल निगम ने शुक्रवार को राजापुर व बैजू बरहोगा पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से कर्मियों में हडकंप मच गया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का गंभीरतापूर्व जायजा लिया। साथ ही बिना सूचना के गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सबसे पहले बैजू बरहोगा पंचायत सरकार भवन पहुंचे। जहां पंचायत सचिव रामेश्वर सिंह उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति से यह स्पष्ट है कि समय पर ध्यान ना देकर मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है।
वहीं राजापुर पंचायत भवन पर कार्यपालक सहायक पुष्पा कुमारी, ग्रामीण आवास सहायक चंदन कुमार त्रिपाठी तथा पंचायत रोजगार सेवक सौरभ कुमार उपस्थित पाए गए। इस दौरान अनुपस्थित कर्मियो से समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही स्पष्टीकरण संतोषप्रद नही होने पर कठोर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। कहा कि सबको आरटीपीएस के साथ-साथ सभी योजनाओं का लाभ परस्पर दी जाए। ताकि आमजनों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। मौके पर प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, मुखिया शिवजी राय, मेघनाथ पासवान आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…