परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की शाम ट्रक की चपेट में आकर सुरेश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार और पुत्री मोना कुमारी की मौत हो गई थी जबकि उसकी फुफेरी बहन कन्हौली निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री अनु कुमारी घायल हो गई थी। इस घटना के बाद शुक्रवार को मृतकों के घर शामपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। रिश्तेदार एवं मित्र दरवाजे पर पहुंच स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। घटना के बाद एक ही घर से जब दो अर्थी उठी तो गांव के लोग अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं सके। वहीं घटना के बाद मृतक के मां-पिता व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों के चीत्कार से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि शामपुर निवासी सुरेश सिंह की पुत्री मोना कुमारी की शादी मई में होने वाली थी। गुरुवार की शाम सुरेश सिंह के पुत्र आदित्य कुमार, पुत्री मोना कुमारी अपनी फुफेरी बहन कन्हौली निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री अनु कुमारी के साथ बसंतपुर में खरीदारी करने गए थे।
खरीदारी करने के बाद आदित्य व मोना अपनी फुफेरी बहन को कन्हौली पहुंचाते हुए घर जाने के लिए बाइक से आ रहे थे तभी मुड़ा पेट्रोल पंप के पास तीनों सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। इस दौरान आदित्य कुमार एवं मोना कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसकी फुफेरी बहन अनु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका इलाज सिवान में चल रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिवान-मलमलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। बाद में अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने पीड़ित परिवार को आपदा कोष से 10 लाख रुपये दिलाने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया। रात्रि करीब आठ बजे सड़क से जाम को हटाया गया। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक पीड़ित परिवार की तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…