परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कमरे की कमी के कारण इसमें दो पालियों में बच्चों को पढ़ाया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर पांडेय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई होती है जहां 4810 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसमें कक्षा नौ में 1230, कक्षा 10 में 1348, इंटर प्रथम वर्ष में 1117 तथा द्वितीय वर्ष में 1115 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। बच्चों के बैठने के लिए सभी कक्षाओं को मिलाकर कुल 20 सेक्शन हैं। कमरे में छात्र-छात्राओं की पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं होने के कारण कक्षा का संचालन दो पालियों में कराना पड़ता है।
पहली पाली पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न एक बजे तक संचालित होती है। इसमें कक्षा नौ एवं 11 के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा दूसरी पाली अपराह्न एक बजे से शाम चार बजे तक संचालित होती है इसमें कक्षा 10 एवं 12 के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस विद्यालय में छह नए शिक्षक योगदान किए हैं, अब विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 25 हो गई है अर्थात प्राचार्य समेत 26 शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यालय कक्ष को छोड़कर वर्ग संचालन के लिए 12 कमरे हैं जबकि 20 कमरे की आवश्यकता है। इससे विभाग को अवगत करा दिया गया है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…