परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडीएट में विज्ञान, कला व अन्य विषयों से जुड़े छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होती है। कड़ी सुरक्षा व कोविड-19 के बीच सोमवार से इंटर के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा शुरू कराई गई। जिसमें दूसरे रोज प्लस टू स्कूल में दो पारियों में विज्ञान संकाय के रसायन शास्त्र और कला संकाय के भूगोल विषय के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा ली गई। प्रथम पाली में भौतिकी विज्ञान व रसायन विज्ञान दूसरी पाली में जीव विज्ञान व भूगोल विषयों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रायोगिक परीक्षा को लेकर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। विद्यालय के वर्ग कक्ष के अलावा शौचालय परिसर आदि की साफ सफाई कराई गई थी। विद्यालय में केवल उन्हीं छात्रों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही थी। जिनकी मंगलवार को परीक्षा थी। छात्रों के प्रवेश के साथ ही थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर का प्रबंध किया गया था। परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर दो छात्रों को बैठाया गया था। विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए दो कमरे रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या को देखते हुए प्रायोगिक परीक्षा के लिए दो कमरों की साफ सफाई कराई गई है ताकि छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जा सके। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को कोविड से बचने के तरीकों की जानकारी देकर अनुपालन करने के लिए सलाह दी जा रही थी। विद्यालय के 46 छात्र व 232 छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुईं।
क्या कहते हैं स्कूलों के शीक्षक
प्लस टू स्कूल के वीक्षक सच्चिदानंद वर्मा, राजकुमार सिंह, सुधीर सिंह, कमलेश कुमार, विजय कुमार व रागिनी कुमारी ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कोरोना काल को देखते हुए सावधानी से प्रवेश कराया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…