परवेज अख्तर/एडिटर-इन-चीफ: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकीनगर बाजार में बीती रात हुई होटल संचालक हत्या मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के पूर्व ही डिटेक्ट कर लिया है ! हालांकि पुलिस इस मसले पर कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त विवरण के मुताबिक महाराजगंज के तेज तर्रार एसडीपीओ पोलस्त कुमार के निर्देश के अलोक में गठित पुलिस टीम ने रात में ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो बहुत सारे तथ्य सामने आये।
उसी मिले तथ्य के आधार पर रात में ही पुलिस द्वारा बारीकी पूर्वक अनुसंधान जारी रखते हुए छापेमारी कर रही थी।इस घटना को लेकर मृतक के भतीजा धर्मनाथ प्रसाद के तहरीर पर बसंतपुर थाना कांड संख्या 357/21 धारा 386/387/302/34 I.P.C 27आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक कुमार,चन्दन कुमार,नितीश कुमार, गुड्डू कुमार व अरविन्द साह सभी ग्राम जानकीनगर,थाना बसंतपुर,जिला सिवान को आरोपित किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कांड के सूचक धर्मनाथ प्रसाद ने अपने तहरीर में यह उल्लेख किया है की गुड्डू कुमार के कहने पर नितीश कुमार ने मेरे चाचा को गोली मारी है।बतादें की मृतक के पुत्र न होने के कारण उसके भतीजे ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।कोरोना काल के समय में मृतक के पुत्र का आकस्मिक निधन हो गया था।दर्ज प्राथमिकी की बात करें तो होटल संचालक बंका भगत को रंगदारी को लेकर मौत के घाट उतारा गया है।इस संदर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से पूछे जाने पर अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से साफ-साफ इंकार किया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…