परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना बरवां कला गांव में बुधवार की शाम शादी समारोह में फोटो खींचने के विवाद कुछ युवकों ने बरात आए एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लकड़ी नबीगंज ओपी के मदारपुर निवासी नंदकिशोर महतो के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बरवा कला निवासी ब्रिज किशोर महतो के घर बुधवार की शाम मदारपुर से बरात आई थी।
सबकुछ सामान्य तरीके से रीति रिवाज चल रहा था। जब दूल्हे राजा विवाह की रस्म के लिए वधू के घर गए तो वर पक्ष के कुछ लड़के विवाह की रस्म की फोटो लेने के लिए आंगन में जाने लगे, इस पर वधू पक्ष के युवक द्वारा नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद दोनों तरफ से तनातनी हुई और किसी युवक ने बरात में आए मदारपुर निवासी गुड्डू कुमार को सर तथा जांघ में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोगों के प्रयास से शादी की रस्म पूरी हुई। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…