परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा में मझौली चौक स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक पर छात्र से अनैतिक कार्य की खबर आने के बाद बीईओ चन्द्रभान सिंह गुरूवार को मामले की जांच के लिए स्कूल में पहुंच गये। डीपीओ ने मामले के संबंध में बीईओ से जांच प्रतिवेदन मांगा है। स्कूल में बीईओ के आने की सूचना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग और अभिभावक पहुंच गये। स्थानीय लोग छात्र के आरोप की जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को स्कूल से हटाये जाने की मांग की। एक अभिभावक ने कहा कि छात्र के आरोप के बाद वे अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। इस स्कूल में वे अपने बच्चों के पढ़ाने के फैसले पर विचार कर सकते हैं। शिक्षक पर आरोप लगाने वाला छात्र भी स्कूल में नहीं था।
शिक्षक द्वारा आरोप के एक दिन बाद से छुट्टी पर जाने की बात बतायी जा रही है। हालांकि छुट्टी के स्वीकृत नहीं होने की बात कर्मचरी बता रहे हैं। स्थानीय लोगों ने 15 अगस्त को हुए मामले के संबंध में जानकारी दी। बीईओ को छात्र के बयान वाला वीडियो भी दिये जाने की चर्चा है। उन्होंने कई फोटोग्राफ अपने मोबाइल से लिया। स्थानीय लोगों के आवदेन लेने के बाद मामले के संबंध में डीपीओ को पूरी जानकारी देने का भरोसा दिया। दूसरी ओर इस शिक्षक पर इस तरह के आरोप के बाद कुछ शिक्षक भी घटना के जांच कर सच सामने लाये जाने की बात कह रहे हैं। इस दौरान कृष्ण प्रताप सिंह, नंद किशोर प्रसाद, रजनीश कुमार, प्रभु प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…