भागलपुर: जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोहल्ले में रास्ता विवाद को लेकर परिवार-गोतिया के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। झड़प में लाठी, डंडे, धारदार हथियार और बम का इस्तेमाल होने से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। झड़प में छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्हें लोकनायक सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर मोजाहिदपुर पुलिस पहुंचकर स्थिति नियंत्रित कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रिश्ते में चाचा-भतीजा लगने वाले जावेद अख्तर उर्फ राजा अंसारी और मुहम्मद फैजान अंसारी उर्फ विक्की के बीच रास्ते के विवाद को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई फिर दोनों पक्ष से दस-12 की संख्या में लोग एक दूसरे को लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से वार करने लगे। इस दौरान दोनो पक्षों ने जमकर पथराव भी किया। तीन बम भी फेंक अफरातफरी मचा दी। दोनों पक्ष एक दूसरे पर बम धमाका करने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को बम के अवशेष नहीं मिले हैं। हिंसक झड़पम में छह लोग जख्मी हुए हैं। उनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में जख्म लगे हैं।
घायलों में फैजान अंसारी, मुहम्मद गोल्डी, डेजी, लक्की, मून और चुन्ना मियां शामिल हैं। लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा ने बताया कि रास्ता विवाद में झड़प हुई थी। छह लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि रिश्ते में फैजान और राजा चाचा-भतीजा ही है। रास्ते को लेकर दोनों में विवाद मारपीट में बदल गया था।
इंस्पेक्टर ने बम धमाके की बात से इनकार किया है। जख्मी फैजान अंसारी का कहना था कि कब्रिस्तान जाने वाले रास्ते की घेराबंदी कर लोगों को राजा अंसारी ने काफी दिनों से परेशान कर रखा है। इसको लेकर कई बार पुलिस पदाधिकारियों तक शिकायत की गई है। घायलों ने मोहल्ले के बदमाशों को बुलाकर बम से हमला कराने की बात पुलिस के समक्ष कही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…