परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब दर्जनों किन्नरों की टोली थाना परिसर में पहुंच पुलिस पर हमला बोल दीं. हालांकि पुलिस हमले की बात स्वीकार नहीं कर रही है. जिले के अलावा सारण व गोपालगंज से भी पहुंची किन्नरों की टोली पुलिस की कार्यशैली से खासी नाराज दिखीं. उनका कहना था कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली गांव में होली के दिन डांस नहीं करने को लेकर लोगों ने डांसर सपना के साथ मारपीट की थी. डांसर ने इस मामले में पूर्व मुखिया सुरेन्द्र राम समेत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब दूसरे पक्ष की एक महिला जगदीश राम की पत्नी सावित्री देवी भी सराय पड़ौली के ही सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसकी सूचना जैसे ही किन्नरों को मिली वे थाने पहुंच गए.
उस समय सावित्री देवी केस के आइओ से बात कर रही थी. किन्नरों ने पुलिस के अलावा महिला पर भी धावा बोल दिया. इसमें महिला घायल भी हो गई. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. किन्नरों का कहना था कि पुलिस जानबूझकर सपना से मारपीट मामले के आरोपियों को बचाने में जुटी है. किन्नरों के हंगामे से थाना परिसर से लेकर आसपास के इलाके में अफरातफरी की स्थिति हो गई. बाजार के लोगों को भी जब मामले की जानकारी हुई तो वे थाना परिसर पहुंच किन्नरों के हंगामे को दूर से ही देखना शुरू कर दिए. स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस कुछ विशेष लोगों को खास तवज्जो देती है. किन्नरों के हंगामे की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पहुंच किन्नरों को समझाकर शांत कराया. कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगली करवाई की जाएगी. इस दौरान लवली, नैना, सोनम, मुस्कान, मनीषा, पूजा, काव्या, करिश्मा, पिंकी समेत दर्जनों किन्नर मौजूद थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…