परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव टोले बलहां निवासी चिकित्सक शशिप्रकाश सिंह की मौत बुधवार को पटना में सड़क दुर्घटना में हो गई। इस घटना की सूचना मिलते स्वजनों में कोहराम मच गया। उनकी मौत के बाद पत्नी पत्नी श्वेता कुमारी, मां रामकली सिन्हा एवं पिता ललन सिंह समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि चिकित्सक डा. शशिप्रकाश सिंह सारण के दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सक पद पर कार्यरत थे। वे पटना में रहते थे। बुधवार की रात पटना में तेज गति से जा रही ट्रक की चपेट में आने उनकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव गुरुवार की शाम गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि डा. शशिप्रकाश सिंह की शादी 2016 में हुई थी। उनकी पत्नी श्वेता कुमारी बसंतपुर प्रखंड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें पांच वर्ष का एक पुत्र है। उनके पिता ललन सिंह रेलवे से तथा मां रामकली सिन्हा शिक्षिका के पद से सेवानिवृत हुई हैं। वे तीन भाइयों में बड़े थे। उनका छोटा भाई डा. निकेश कुमार सिंह भी छपरा के सदर ब्लाक में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मंझला भाई नीतीश कुमार सिंह घर पर रहते हैं। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन गुरुवार की रात ही दाह संस्कार कर दिए। उनकी मौत पर डा. भरत सिंह, डा. सुमन कुमार सिंह, राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, विनोद सिंह, मनोज शुक्ला आदि ने शोक व्यक्त की है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…