✍️परवेज अख्तर/सिवान: सहजन मानव जीवन के लिए वरदान वाला औषधीय पौधा है। इसके गुण को पहचानने की जरूरत है। यह बात प्रो. डा. अशोक प्रियंवद ने शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित एक दिवसीय सहजन पर आधारित प्रशिक्षण का उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि सहजन में विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन, प्रोटीन आदि प्रचुर मात्रा में मिलता है। इसके बीज, फल एवं फूल, जड़ सभी जीवन को स्वास्थ्य बनाने के लिए कारगर हैं। उन्होंने कहा कि सहजन के फल, बीज, पत्ते आदि की बाजार में मांग बढ़ गई है। इसके सेवन से खून साफ, रक्तचाप, किडनी, लीवर, आंत, पेट सहित अन्य कई की बीमारी को नियंत्रित करने में सहायक होता है।
उन्होंने किसानों को इसका लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। मानव धरती का दोहन करना छोड़ दे । रासायनिक उर्वरक का प्रयोग से बचने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को उन्नत एवं आधुनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित करने का काम करता है। सहजन जीवन के लिए हर स्थिति में उपयोगी है। कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने कहा कि सहजन पूरी तरह से औषधीय पौधा है। इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय, प्रशिक्षु किसान विश्वजीत कुमार, शुभावती देवी, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…