परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड बीआरसी में परिसर में शनिवार को सांसद के प्रयास से दिव्यांगजन सशक्तीकरण अभियान के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन कर उनके बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन सांसद ने दीप प्रज्ज्वलि कर किया। यह आयोजन इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड बिहार राज्य कार्यालय पटना के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएस आर) के अंतर्गत किया गया था। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा भगवान की सेवा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे। उनको दैनिक जीवन में गति देने, उनके मनोबल को ऊंचा करने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के हरेक प्रखंड मुख्यालयों में चयनित दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण करते रहे हैं ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। बैट्री चालित रिक्शा के साथ सुरक्षा के लिए हेलमेट भी दिया गया।
शिविर में महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को 37 बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 33 ट्राई साइकिल व 11 श्रवण यंत्र दिया गया। सभी दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र व मिठाई का पैकेट भी दिया गया। बैट्री चालित ट्राई साइकिल अरविंद कुमार सिंह, भूषण सिंह, फरमान खां, महेंद्र महतो, विजय प्रसाद आदि को दिया गया। इस मौके पर सांसद ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हमेशा उन्नति कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आज जी 20 की अध्यक्षता पीएम ने की है। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह, बनियापुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र ओझा, लोकसभा संयोजक उमेश तिवारी, आइओसीएल के एरिया मैनेजर प्रवीण सागर, जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय एवं रंजीत प्रसाद, सुजीत पांडेय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…