परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में बुधवार की शाम एक घर में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से रिसाव होने से आग लग गई। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, अनाज, कपड़ा, आभूषण, बर्तन सहित करीब से दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि पिपरहियां निवासी राजामोहन पाल के घर की महिलाएं बुधवार की शाम खाना बनाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाई कमरे में फैले गैस से पूरे कमरे में आग फैल गई। राजवंती देवी ने शोर मचाना शुरू की।
अभी ग्रामीण एकत्रित होते तब तक आग पूरे कमरे में फैल गई। देखते ही देखते घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, बर्तन, डेढ़ लाख रुपये नकद, आवश्यक कागजात समेत करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसके अलावा घर की खिड़की, चौखट आदि जल गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाई जा सका। इस मौके पर मुखिया जितेंद्र पासवान, कालीचरण प्रजापति, विक्रमा पंडित, उपेंद्र साह, कृष्णा साह, जगन्नाथ पंडित, वकील भारती ने बताया कि आग लगने से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…