परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मनरेगा भवन में सोमवार को पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह के दौरान सोमवार को खेढ़वां के नवनिर्वाचित मुखिया शकुन्तला देवी के पति पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह पर उनके पंचायत के नामजद लोगों ने हमला बोल दिया। यह घटना उस समय घटी जब वे मुखिया पद से निर्वाचित अपनी पत्नी शकुन्तला देवी को शपथ ग्रहण कराने के लिए शपथ ग्रहण कक्ष में पहुंचाने जा रहे थे। इस हमले में पूर्व मुखिया बाल-बाल बच गए। इस हमले में प्रशासन व अन्य जनप्रतिनिधियों के बीच-बचाव से वे बाल बाल बचे। लेकिन आंशिक रूप वे चोटिल हो गए। घायल पूर्व मुखिया शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डु सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर उनकी पत्नी के जीत के बाद से हीं पंचायत के कुछ लोग उनके जान के पीछे पड़े हुए हैं। कहा कि मुखिया पद से निर्वाचित उनकी पत्नी शकुन्तला देवी अस्वस्थ चल रही हैं।
वे उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचाने आए थे। वहीं मुखिया पक्ष के समर्थकों ने उनपर हमला करने वाले युवक के बाहर निकलने पर थाना मोड़ के सामने हमला कर दिया। इस घटना से दोनों पक्षों में तनाव देखा जा रहा है। घटना की जानकारी होने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. कुंदन ने दंडाधिकारी सह कृषि समन्वयक ब्रह्मा बैठा को वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित कर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आदेश दिया है। दोनों पक्षों के रुख को देखते हुए ऐसा लगता है कि अगर पुलिस प्रशासन सतर्क नहीं रहती है तो खेढ़वां पंचायत में अप्रिय घटना घट सकती है। खबर भेजे जाने तक किसी पक्ष ने थाना में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…