भगवानपुर हाट: आभूषण दुकान में सेंध मारकर नकद समेत पांच लाख से अधिक की चोरी

मामले के उद्भेदन में जुटा डाग स्क्वायड, एसडीपीओ ने लिया घटना का जायजा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दुकान में सेंध मारकर 12 हजार रुपये समेत करीब पांच लाख रुपये से अधिक आभूषण की चोरी कर ली। इस घटना के बाद जहां दुकानदारों में भय का माहौल है वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि भगवानपुर पुरानी बाजार निवासी सुमित कुमार सोनी की भगवानपुर नई बाजार में राज लक्ष्मी गहना एवं बर्तन नाम से दुकान चलाते हैं। वे शनिवार की शाम अपनी दुकान बंद घर आ गए थे। जब रविवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान की तिजाेरी टूटा पाया। इस दौरान चोरों ने तिजोरी के चार लाकरों को तोड़कर उसमें रखे करीब पांच लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर ली थी। दुकानदार ने बताया कि अलमीरा तोड़कर उसमें रखे सोने का कान की 10 जोड़ी झाली, आठ सोने की अंगूठी, 25 नाक का कील, 12 मंगलसूत्र तथा चांदी का पायल एवं बिछिया एवं 12 हजार रुपये नकद चोरी कर ली गई है।

उसने बताया कि चोर दुकान के दक्षिण तरफ की दीवार के ऊपरी भाग में सेंध मारकर दुकान के अंदर प्रवेश किए थे। जाते समय चोरों का एक चादर छूट गया है। इसकी सूचना मिलने पर थाने की पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बीच बाजार के दुकान में हुई चोरी की इस घटना को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है। दुकान में चोरी की घटना की खबर लगते हीं बाजार के दुकानदार घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आभूषण विक्रेता संघ ने कहा कि बाजार में दुकानदारों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार में रात में कोई पुलिस या गार्ड नहीं रहता है। संघ के सदस्य कमल सोनी, त्रिलोकी सोनी व अन्य आभूषण विक्रेताओं की मांग पर थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से डाग स्क्वायड बुलाकर चोरी मामले का उद्भेदन का प्रयास शुरू कराया।

डाग स्क्वायड स्थल पर चोर के छूटे चादर को सूंघ कर बाजार सहित महम्मदपुर , चक्रवृद्धिक तक गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। दुकानदारों ने बताया कि इसके पहले भी बाजार में कई बार आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं स्पेयर पार्ट्स विक्रेता श्रीनिवास शर्मा, मुन्ना शर्मा, शुभम शर्मा, विजय शर्मा व अन्य दुकानदारों ने बाजार में रात्रि प्रहरी तैनात करने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले के उद्भेदन की करवाई की जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की।

उन्होंने का कि पुलिस मामले का उद्भेदन शीघ्र कर लेगी। उन्होंने दुकानदारों को आश्वास दिया कि बाजार में सुरक्षा को लेकर रात में पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। वहीं घटना के बाद दुकानदारों की मांग पर जब छपरा से डाग स्क्वायड की टीम पहुंची तो दुकानदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों में आश लगी कि अब चोरी की घटना काउद्भेदन शीघ्र हो जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइ अनिल कुमार सिंह, अनिकेत कुमार एवं शैलेश कुमार की उपस्थिति में डाग स्क्वायड की टीम बाजार के विभिन्न स्थानों सहित धमई नदी के किनारे, महम्मदपुर, चक्रवृद्धि आदि गांवों में गई जहां से सफलता नहीं मिलने पर एक बार फिर से थाना वापस लौटी।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024