परवेज अख्तर/सिवान: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में देवी उपासना के साथ- साथ चहल पहल बढ़ गई है। प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 41 जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण करा शक्ति की देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जहां मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने जुटे है वहीं पंडाल निर्माता भी पंडाल को आकर्षक रूप देने में जुटे हुए हैं। सारीपट्टी के हवा महल में तो सोंधानी के अन्नपूर्णा मंदिर में मां का दर्शन होगा। दुर्गा पूजा को ले पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है। पूजा पंडाल से लेकर आने जाने के मार्ग दूधिया रोशनी में नहा गया है।
प्रखंड के सारीपट्टी में जयपुर के हवा महल के स्वरूप का भव्य एवं आकर्षक पंडाल को बंगाल से आए कारीगर अंगज चौरसिया द्वारा अपने साथियों के साथ अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पंडाल में मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार प्रभु पंडित द्वारा भी प्रतिमा को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं सोंधानी में वाराणसी के अन्नपूर्णा देवी मंदिर के स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा थाना मोड़, रामपुर शिव वचन मोड़, मलमलिया, माघर मिश्र जी के मिल, माघर बाजार, चोरौली मोड़ आदि स्थानों पर भी आकर्षक पंडाल एवं प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे हुए हैं।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…