परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के कौड़िया पंचायत वार्ड संख्या 12 की महिला वार्ड सदस्य मीना देवी ने बुधवार को जिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेज कर वार्ड क्षेत्र में नल जल आपूर्ति कराने के लिए गुहार लगाई है। वार्ड सदस्य ने आवेदन में कहा है कि कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने अधिकारियों को नियमित नल से जल आपूर्ति कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन इस मामले में अधिकारी मौन बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तत्कालीन डीएम की जनता दरबार में भी ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर जलापूर्ति चालू कराने की मांग की गई थी।
वार्ड सदस्य ने कहा कि घटिया कार्य किए जाने के कारण- जगह जगह पाइप से रिसाव हो रहा है। परिणाम स्वरूप पानी सड़क पर बह रहा है। इस संबंध में एक बार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से मिल कर इस समस्या का निदान निकालने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन समस्या जस का तस बना हुआ है। उन्होंने मानक के विपरीत काम कराने का भी आरोप लगाया है। बताया कि एक माह से वार्ड क्षेत्र के आधे हिस्से में जलापूर्ति व्यवस्था बंद है। नल जल के मरम्मत में लगे संवेदक का कहना है कि विभाग द्वारा समय से राशि नहीं दी जा रही है। इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…