परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में एनएच 331 किनारे साेमवार की सुबह एक ट्रक मकान में घुस गया। इस कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली। यह मकान गांव के ही कमलदेव सिंह का बताया जाता है। बताया जाता है कि ट्रक सोमवार की अल सुबह मलमलिया से भगवानपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल को तोड़ते हुए बंद पड़े कर्कटनुमा मकान में घुस गया जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे करीब एक लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मकान से ट्रक के टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की नींद खुली। ग्रामीण बड़े हादसे की आशंका से इधर-उधर देखने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की नजर मुख्य पथ से पूरब करीब 15-20 मीटर अंदर बंद पड़े एक मकान में घुसे ट्रक पर पड़ी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। वैसे इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक को के्रन के सहारे बाहर निकाला गया। वहीं घटना के बाद से विद्युत पोल व तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दोपहर बाद विद्युत कर्मियों के सहयोग से विद्युत आपूर्ति बहाल किया गया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…