पटना: बिहार में काफी समय बाद 8 हजार से अधिक पदों पर सिपाही की भर्ती हो रही है। इसके लिए पहले ही लिखित परीक्षा ली जा चुकी है। सफल उम्मीदवार नौकरी पाने के काफी करीब हैं। हालांकि भर्ती प्रक्रिया में लेटलतीफी और अपनी ही गलती के कारण कई उम्मीदवार इससे चूकते भी नजर आ रहे हैं। शारीरिक फिटनेस जांच परीक्षा के ऐन मौके पर कई महिला प्रतिभागी गर्भवती हो गई हैं, तो कई ऐसे पुरुष अभ्यर्थी हैं जो अपनी हड्डी तोड़कर बैठ गए हैं। अब ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
बिहार पुलिस में 8,415 सिपाही की भर्ती को लेकर गुरुवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) आरंभ हो गयी। गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में पीईटी का आयोजन किया गया है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित कई अभ्यर्थियों ने आयोग से अपनी परीक्षा में तिथि बदलाव की मांग की है।
इधर, केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा है कि परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी विज्ञापन में दे दी गई है। ऐसे में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित समय पर होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर पहले दिन महिलाओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 1200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 909 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षा 8 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…