परवेज अख्तर/सिवान : दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली 12566 अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट का रविवार को इलेक्ट्रिक इंजन का प्रेशर पाइप फटने से इंजन फेल हो गया। जिसके कारण ट्रेन जंक्शन पर एक घंटे खड़ी रही। इससे रेल प्रशासन को यात्रियों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ट्रेन का प्रेशर पाइप को बदलाकर ट्रेन का परिचालन कराया गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट रविवार को 2 बजाकर 52 मिनट पर जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही प्रेशर पाइप फटने के कारण इंजन फेल हो गया। लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद मैकेनिक ने इंजन की जांच की। जांच के उपरांत पाया गया कि इंजन का प्रेशर पाइप फटने से फेल हो गया है। जिससे ट्रेन एक घंटे विलंब हो गई। आनन-फानन में प्रेशर पाइप को बदला गया। तथा ट्रेन को रवाना किया गया। बता दें कि बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट का इंजन फेल होने की वजह से यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन में सवार यात्री बीच-बीच में आक्रोशित भी हो रहे थे, लेकिन रेल प्रशासन ने आक्रोशित यात्रियों को शांत कराते हुए ट्रेन का परिचालन शुरू किया। मामले में स्टेशन अधीक्षक एमएम पांडेय ने बताया कि प्रेशर पाइप फटने से इंजन फेल हो गए था। पाइप को बदल कर उसे रवाना कर दिया गया।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…