बाइक रैली में दो पक्षों में तनाव, पथराव बाद आगजनी

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : युवा द्वारा रामनवमी के पूर्व एमएच नगर के निजामपुर गांव में निकाली गई बाइक शोभा रैली के दौरान कर्बला होकर गुजरी सड़क से बाइक रैली निकलना विवाद का कारण बन गया। एक पक्ष द्वारा सड़क में बांस लगाने के बाद मार्ग को जब अवरुद्ध कर दिया गया तो उसी गांव के लोगों ने प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना दी। सूचना पाकर एसडीओ अमन समीर और एएसपी कार्तिकेय शर्मा वहां पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद मामले को शांत करा वहां से पांच पांच गाड़ियों को पास कराने पर सहमति बनाई। लेकिन पुलिस के वापस लौटते ही मामले में पथराव शुरू हो गया और वहां देखते ही देखते स्थिति अनियंत्रित हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बगीचे में छिपे थे कई युवा
घटना के बाद निजामपुर बगीचा में दर्जनों बाइक सवार पथराव की घटना के बाद छुप कर बैठे थे। इसके बाद जैसे ही उन्हें मौका मिला सभी वहां से अपनी अपनी बाइक को छोड़कर फरार हो गए।
रात भर दौड़ती रही गाड़ियां
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी ने वहां देर शाम तक कैंप किया। कैंप करने के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और आसपास के छह थानों के थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी गई।
गांव छोड़कर भागे ग्रामीण
घटना के बाद गांव में जब पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की तो गांव के युवा घर छोड़कर भागने लगे। खबर लिखे जाने तक पूरे गांव में सन्नाटा पसारा हुआ था और पुलिस गाड़ियां गश्त कर रही थीं।