छपरा: शहर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से करीब 4 लाख रुपये झपट लिया और आसानी से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित महिला नगर थाना पहुंची, जहां उसके द्वारा इस बात की शिकायत की गई है। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन प्रारंभ किया। पीड़ित महिला अमनौर थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय सत्यदेव नारायण सिंह की पत्नी राजकुमारी सिंह बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला घर के किसी सदस्य के साथ बाइक से छपरा आई थी। जहां उसके द्वारा भारतीय स्टेट बैंक से 3 लाख 50 हजार रुपये निकाले गए। वही इलाहाबाद बैंक से भी उसके द्वारा 49 हजार रुपये निकाले गए थे।
जिसके बाद वह रुपयों का थैला लेकर गांव लौट रही थी। इस दौरान वह बाइक पर पीछे बैठकर घर जा रही थी। उसकी बाइक जैसे ही योगिनिया कोठी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने देखते ही देखते उसके हाथ से रुपये का थैला झपट लिया और तेज गति से भाग निकले. जब तक वह शोर मचाती तब तक बाइक सवार बदमाश भाग चुके थे। सूत्रों के अनुसार इस झपट्टा के दौरान बदमाशों द्वारा पल्सर 220 बाइक का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद वह नगर थाना पहुंची और इस बात की जानकारी उसके द्वारा पुलिस को दी गई। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। हालांकि इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर किया है. जबकि इस मामले में पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि रुपए झपटे जाने की सूचना उन्हें मिली है। जिसके लिए उनके द्वारा पुलिस टीम को मामले की छानबीन के लिए लगाया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…