✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिले के 26 केंद्रों पर शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार कुल 13 हजार 296 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 7 हजार 717 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5 हजार 579 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को निर्धारित समयानुसार 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा दिया गया था। परीक्षा केंद्र में प्रवेश होने से पहले मुख्य द्वार पर ही केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक़्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। वहीं महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला पुलिस बल व महिला वीक्षक की व्यवस्था थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार 11.50 बजे परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोला गया। इसके पश्चात ओएमआर शीट का वितरण कर 12 बजे से परीक्षा आरंभ किया गया।
26 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा :
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा को लेकर जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान कुल 5 हजार 579 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीएवी पीजी कालेज केंद्र पर 600 में 251, राजा सिंह महाविद्यालय केंद्र पर 396 में 149, जेडए इस्लामिया पीजी कालेज केंद्र पर 492 में 198, डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 1200 मं 518, आर्य कन्या हाईस्कूल केंद्र पर 300 में 120, वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 696 में 288, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर 384 में 164, ब्रजकिशोर हाईस्कूल श्रीनगर केंद्र पर 300 में 130, इस्लामिया हाईस्कूल सह इंटर कालेज पुरानी किला केंद्र पर 348 में 144, दाउद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल केंद्र पर 396 में 162, जीकेडी हाईस्कूल रसीदचक केंद्र पर 396 में 157, एमएस हाईस्कूल हुसैनगंज केंद्र पर 756 में 334, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर केंद्र पर 360 में 142, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता केंद्र पर 756 में 332, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल केंद्र पर 300 में 132, बीके डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 384 में 163, डीवीएम पब्लिक स्कूल केंद्र पर 480 में 211, दिल्ली पब्लिक स्कूल केंद्र पर 600 में 249, इमानुएल मिशन पब्लिक स्कूल केंद्र पर 480 में 197, इकरा पब्लिक स्कूल केंद्र पर 444 में 198, आरएस पब्लिक स्कूल केंद्र पर 396 में 164, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल केंद्र पर 864 में 342, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर केंद्र पर 528 में 225, डान बास्को हाईस्कूल केंद्र पर 600 में 248, वातायन पब्लिक स्कूल केंद्र पर 492 में 228 तथा सुफिया पब्लिक स्कूल केंद्र पर 348 में 133 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…