परवेज अख्तर/सिवान: सीवान शहर के निराला नगर मोहल्ले में स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय पर शुक्रवार को दिनदहाड़े फायरिंग व एक ठेकेदार की पीटाई से हड़कंप मच गया.सरकारी अनाज के ढुलाई का ठेका के लिये आवेदन वापस न लेने पर गोलबंद होकर कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया.कार्यालय परिसर में युवक पर जानलेवा हमला व फायरिंग की घटना के बाद अधिकारी सहमें हुए हैं.उधर नगर थाना की पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर घटना की जांच में जुट गयी है.बताया जाता है कि अपराह्न दो बजे तीन लोग बैट व डंडा लिये बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय पर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद एक युवक की पीटाई शुरू कर दी. डंडा व बैट से लगातार हमले के दौरान युवक गिर पड़ा. इस दौरान चिल्लाहट सुनकर कार्यालय के कर्मचारी दौड़ कर आये और बचाव करते हुये युवक को हमलावरों से बचाकर एक कमरा में सुरक्षित बंद कर दिया. इसके बाद भी अपराधियों ने कमरा को खुलवाने का बहुत प्रयास किया. इस दौरान कमरा का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया गया. दुर्गेश की पिटाई के कारण बैट-बल्ला टूट गया था और उसे घटना स्थल पर ही फेंक कर अपराधी भाग निकले थे. फागने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. जिसमें वह किसी तरह से बच सका है.हमला में घायल युवक को इलाज के लिये पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की. साथ ही कार्यालय में तैनात अधिकारियों व कर्मियों से भी विस्तारपूर्वक जानकारी ली है. घायल युवक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के खाप मिश्रौली गांव निवासी अक्षयबर तिवारी के पुत्र दुर्गेश कुमार तिवारी के रूप में हुयी है. कर्मियों से पूछताछ में पता चला कि युवक पर बार-बार डोर स्टेप डिलेवरी का टेंडर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था.घटना के बाद से एसएफसी के अधिकारियों और कर्मियों के बीच भी भय व्याप्त है.कार्यालय परिसर में हुये घटना की जानकारी एसएफसी के अधिकारियों ने सभी वरीय अधिकारियों को दे दी है.बताया जाता है कि नौतन के खाप मिश्रौली गांव निवासी दुर्गेश कुमार तिवारी डोर स्टेप डिलेवरी के लिये प्रभुनाथ चौधरी के नाम से निविदा डाला है. इसके पहले अपने पिता अक्षयबर तिवारी के नाम से भी निविदा में भाग लेने के लिये आवेदन किया था लेकिन कागज में कमी के कारण रद्द हो गया था. वह टेंडर की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेने एसएफसी कार्यालय पहुंचा. इसी दौरान यह घटना हुयी.
टेंडर वापस लेने के लिये मिल रहा था लगातार धमकी
घटना में घायल दुर्गेश ने बताया कि टेंडर वापस लेने के लिये बार-बार धमकी मिल रही थी. वह जीरादेई क्षेत्र के एक शिक्षक का नाम ले रहा था और कह रहा था कि उसी के कहने पर मेरे उपर हमला और फायरिंग की गयी है. दुर्गेश के अनुसार वह पहले धमकी मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के यहां शिकायत दर्ज कराया था.
क्या कहते हैं नगर इंस्पेक्टर
एसएफसी कार्यालय में हुये घटना की सूचना पर घायल दुर्गेश से पूछताछ की गयी है. कार्यालय कर्मियों से भी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की है. मौके से टूटा हुआ बैट-बल्ला मिला है लेकिन कहीं भी गोली का खोखा नहीं मिला है न ही कोई गोली का निशान मिला है. घायल द्वारा हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है. इस मामले में जांच चल रही है.
सुदर्शन राम, नगर इंस्पेक्टर , नगर थाना सीवान
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…