परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्र एवं प्रदेश की सरकार गरीब, मजदूर, छात्र व नौजवानों की सरकार नहीं बल्कि अमीरों की सरकार है। यह बातें गुरुवार को भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने दरौली के दोन स्टेडियम में तथा मैरवा के हरिराम कॉलेज परिसर में जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अमरजीत कुशवाहा व दरौली विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी सत्यदेव राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार में चुनाव प्रचार में कोरोना महामारी और जंगल राज दो बातों की चर्चा कर लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहे हैं, तो कोरोना को लेकर पिछली मार्च माह में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगवा कर ताली-थाली पिटवाई और टॉर्च व दीया जलवा कर गो कोरोना का नारा दिया।
सात महीने बाद भी लोग कोरोना महामारी को लेकर चितित हैं और कह रहे हैं कि कोरोना बीमारी अभी गई नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए की दिल्ली और बिहार में सरकार है। कोरोना महामारी से निजात दिलाने में फेल क्यों कर गए। पीएम द्वारा ट्रेन, बसें बंद करा मजदूर, छात्र व नौजवानों को अन्य प्रदेशों से हजारों मिल पैदल घर को चलवा दिया। एक बार भी नहीं सोचा कि 21 दिन के लॉकडाउन में लोग कहां से खाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर है। पहले चरण में महागठबंधन की लहर चल गई है और एनडीए बिल्कुल किनारे हो गई। अब दूसरे चरण में सिवान, छपरा, गोपालगंज और तीसरे चरण में मिथिला, कोसी व सीमांचल वाले अब अपना काम कर दें तो 10 नवंबर को नीतीश और मोदी को जाना पड़ेगा और महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी। उन्होंने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी सत्यदेव राम और अमरजीत कुशवाहा को भारी बहुमत से जीताने की अपील की।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…