छपरा: बिहार सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का रफ्तार अब धीरे- धीरे थमने लगा है। तरैया रेफरल अस्पताल में गुरुवार को एन्टीजन किट से 90 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया जांच में सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया। रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि गुरुवार को 90 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच एन्टीजन कीट से की गई जिसमें सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। वहीं बुधवार को 219 व्यक्तियों का जांच किया गया था जिसमें मात्र 9 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं पूर्व निर्धारित टिकाकरण स्थल प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक विद्यालय रामकोला एवं कन्या मध्य विद्यालय तरैया में 18 से 44 वर्ष के लिए चल रहे टिकाकरण स्थल पर गुरुवार को 190 व्यक्तियों ने कोविड-19 का टीका लिया। रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने लोगों से आग्रह किया कि लोग टीका लेने में दिलचस्पी लें। टिका लेने के बाद खुद सुरक्षित रहें व दूसरे को भी सुरक्षित करावें। उन्होंने कहा कि टिकाकरण के बाद कोरोना का रफ्तार थोड़ा धीमा हुआ है यह प्रखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है।
ये समय हमारे धैर्य की परीक्षा का है। हमारा संयम हमें और हमारे अपनों को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करेगा। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहें और अफवाहों से बचते रहे हैं। अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वाले लाभार्थी टीकाकरण के लिए COWIN/ Umang/Aarogyasetu के website पर जाकर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों के टिकाकरण के लिए slots बुकिंग कर सकते हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति टिकाकरण स्थल पर या रेफरल अस्पताल तरैया में आकर तुरन्त रजिस्ट्रेशन कराकर टिका ले सकते हैं। सभी के सहयोग से तरैया क्षेत्र में भी कोरोना का रफ्तार अब थम रहा हैं, आप सभी के सहयोग से इस कोरोना महामारी से जल्द ही हमलोगों को निजात मिलेंगी और पहले की तरह सभी अपना जीवन व्यतीत करेंगें।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…