छपरा: महाराष्ट्र, पंजाब व केरल समेत अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है। छपरा जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की जा रही है। शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार एवं डीपीएम अरविन्द कुमार ने छपरा जंक्शन कोविड-19 जांच कार्य का निरीक्षण किया तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि खुद एवं परिवार व समाज की सुरक्षा के लिए सभी यात्रियों को कोरोना का जांच करा लें। इससे संक्रमण फैलने की खतरा कम हो सकेगा। उन्होंने सोशल डिस्टेंन्स व मास्क लगाने का निर्देश का पालन कराने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जंक्शन पर उतरने वाले हर एक ट्रेनों के हर एक यात्रियों की कोरोना जांच किया जाना सुनिश्चित किया जाए। एक भी यात्री बिना जांच किए स्टेशन से बाहर नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि जांच में लगे लोग इमानदारी के साथ कार्य का निष्पादन करने में पूरा सहयोग प्रदान करें।
कोरोना को हराना है तो, अपना जांच जरूर कराएं
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जांच में तेजी लायी गयी है। पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर कोरोना का जांच की जा रही है। अगर कोरोना को हराना है तो सभी लोग अपना जांच जरूर कराएं। ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। सीनियर सिटीजन भी अपना कोरोना का टेस्ट जरूर करवाएं। इससे सही रिपोर्ट सामने आएगी और समय रहते देखभाल संभव हो सकेगी और दूसरे लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा। किसी भी व्यक्ति को टेस्ट करवाने के लिए घबराने की जरुरत नहीं है।
इन बातों का रखें विशेष ख्याल
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…