Categories: पटना

छपरा: प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

प्रभारी मंत्री ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

छपरा: बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री व सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह बुधवार की सुबह छपरा जाने के क्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर अपने विधानसभा चकाई में लघु व कुटीर उद्योग के साथ ही साथ उद्योग की संभावना पर विस्तार से बातचीत की तथा उन्हें बताया कि इस क्षेत्र होने के कारण उस इलाके में ढेर सारी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को आश्वासन दिया कि वे चकाई में उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी संभव होगा यथाशीघ्र निर्णय लेंगे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुमित कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब आप के जैसे युवा पूरी तत्परता के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं आपके द्वारा किया गया कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग धंधों के क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं हैं और उन संभावनाओं को साकार रूप देने की दिशा में जल्द ही कारगर प्रयास किया जाएगा। सारण में उद्योग धंधों के विकास को लेकर भी प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के बीच लंबी बातचीत हुई।

इसके बाद जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में छपरा पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जिला परिषद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सारण के विकास के लिए जो कुछ भी प्रभारी मंत्री के रूप में संभव है वह करने को तैयार है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि सामाजिक न्याय के साथ विकास की गति को आम आदमी तक पहुंचाना है छपरा जिले में विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा यहां के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि आपदा का समय है बाढ़ और करोना दोनों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपने चोपड़ा प्रवास के दौरान जिले के प्रबुद्ध जनों से जिले के विकास को लेकर चर्चा की इस दौरान में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह छपरा से भाजपा विधायक सीएल गुप्ता विधायक जनक सिंह से जिले के विकास को लेकर बातचीत की.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024