छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने को लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को लेकर अंतरविभागीय समन्वय के साथ समुदाय स्तर पर व्यापक कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में केयर इंडिया का सहयोग काफी सराहनीय है। इसी कड़ी में अब केयर इंडिया ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त मानव बल की तैनाती की है। जिले में केयर इंडिया के द्वारा 41 केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर की तैनाती अलग-अलग प्रखंडों में की गयी है। ये सभी कोविड टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग देंगे। वर्तमान में अन्य कार्यों के अलावा कोविड 19 का टीकाकारण के कारण सभी स्तर पर कार्य में काफी वृद्धि हुई है। कार्य को देखते हुए जिला अन्तर्गत कोविड 19 टीकाकरण के सफल संचालन के लिए केयर इंडिया के माध्यम से मानव बल उपलब्ध कराया गया है।
केयर इंडिया के केयर वैक्सीनेशन कॉर्डिनेटर
र टीका एक्सप्रेस (शहरी एवं ग्रामीण) के सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने में, कोविड टीकाकरण के लिए गाँव / शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान के अनुसार अद्यतन मतदाता सूची के आधार पर टीकाकरण के एक या दो दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों को उत्प्रेरित करेंगे। फ्रंट लाईन वर्कर एवं अन्य सहयोगी यथा पंचायत / स्थानीय शहरी क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से चिह्नित गाँव/वार्ड में जाकर कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का उत्प्रेरण करेंगे।
टीकाकरण कार्यों का होगा अनुश्रवण
केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि आवश्यकतानुसार 5 से 6 टीकाकरण टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजनानुसार अनुश्रवण किया जायेगा। सत्यापनकर्ता या डाटा इंट्री ऑपरेटर के कामकाज की क्षमता का आकलन कर आवश्यकतानुसार क्षमता वर्द्धन किया जायेगा। केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव बल से 19 टीकाकरण के कार्यों में आवश्यक सहयोग लिया जाना सुनिश्चित किया गया है ।
संक्रमण से बचाव में सुरक्षा कवच है वैक्सीन
कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…