छपरा: जिले में डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया माह की तर्ज पर जुलाई माह को डेंगू माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के लक्षण जांचे जाएंगे। सर्वे में जो संदिग्ध मरीज पाए जाएंगे, उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग मानसून सीजन में होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए सक्रिय हो गया है। पहले जून माह में मलेरिया माह मनाया गया। अब जुलाई माह को एंटी डेंगू माह मनाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
कोविड प्रोटोकॉल के मानकों साथ होगा गतिविधियों का आयोजन
जारी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। डेंगू के माह के दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिन्हित करना तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे मे आम जनता को जागरूक किया जायेगा। पानी टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढ़ककर रखने के लिए आम जनता को प्रेरित किया जायेगा। दिन में भी मच्छर से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता में जागरूकता फैलाया जायेगा। उचित योजना के तहत डेंगू रोकथाम गतिविधियों में जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित किया जायेगा।
ये हैं डेंगू के लक्षण
ये हैं रोकथाम के उपाय
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…