परवेज़ अख्तर/सीवान:
नगर थाना क्षेत्र के शिवव्रत साह मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई. लग्न की मौसम में उमड़ते लोगो की चहल पहल के बीच चोर मंदिर से चांदी की मुकुट सहित लाखों का माल ले गए.चोर मंदिर में घटना को अंजाम देते रहे और बगल के आवास में पुजारी बने रहे. लेकिन तनिक भी भनक नही लगी.दिनदहाड़े मंदिर में चोरी की जानकारी होते ही स्थानीय भक्तों और लोगों की भीड़ लग गई. घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया हम लोगों का मंदिर परिसर में ही आवास है और 8 दिसंबर को मेरे भाई का विवाह है.जिसकी हल्दी का रसम गुरुवार को हो रहा था.
हम लोग गुरुवार की संध्या तकरीबन चार बजे हल्दी का रसम पूरा करने के लिए घर के अंदर आधे घंटे के लिए चले गए. हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद हम सभी तकरीबन 4:45 बजे तक आवाज से बाहर निकले 6 बजे प्रतिदिन की तरह एक महिला भगवान की आराधना करने के लिए आई. कुछ देर के बाद उसने कहा कि पंडित जी भगवान क्यों उदास लग रहे हैं.भगवान के मुकुट नहीं है जिसके बाद हम लोगों ने जाकर देखा तो हकीकत में मंदिर में एक ही जगह स्थापित सातो भगवान की चांदी की मुकुट नहीं थी. जिसके बाद इसकी खबर हमने घर के सभी सदस्यों को दिया. घटना के बाद चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. भगवान को चांदी की मुकुट लगभग 11 वर्षो से लगाई गई थी. पुजारी द्वारा चोरी की गई चांदी के सातों मुकुट की कीमत तकरीबन लाख रुपये बताए जा रहे हैं.
इससे पहले भी मंदिर परिसर में हो चुकी है चोरी
पुजारी के भाई मनीष कुमार ने बताया कि इससे पहले भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.मंदिर परिसर से बाइक सहित कई सामानों की चोरी हो चुकी है. कुछ दिन पहले पूजा करने आए एक श्रद्धालु का बाइक मंदिर परिसर से ही चोरों ने चोरी कर ली थी. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना को अंजाम देने में कोई नजदीकी का हाथ लग रहा है क्योंकि चोर यदि चोरी की घटना को अंजाम देगा तो उसे कैसे पता होगा कि आज आधे घंटे के लिए मंदिर के पुजारी सहित सभी सदस्य घर के अंदर है. इसी बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…