परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन प्रखंड के अंगौता चंवर में नगर परिषद द्वारा शहर का कचरा गिराने का कार्य बुधवार से शुरू किया। इधर स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक जैसे ही लगी तो वे आक्रोशित हो गए और करीब दर्जन भर वाहन जब कचरा गिरा कर लौट रहे थे तो कई महिलाओं ने कचरा नहीं गिराने की चेतावनी देते हुए वाहनों को घेर कर विरोध किया। इस दौरान कई दलित महिलाओं ने हाथ में डंडा ले रखा था। पार्वती देवी के साथ दर्जनों महिलाओं ने वाहन लौटने के बाद कचरा डंप वाले जगह पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। उनका कहना था कि बदबू से हमलोगों को जीना मुश्किल हो जाएगा । प्रदूषण से हमलोग बीमार पड़ जाएंगे। हम सभी का खेत उक्त भूमि के पास है, इसमें हम सभी फसल लगाते हैं। कचरा के चलते भूमि उसर हो जाएगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों दैनिक जागरण ने दाहा नदी के किनारे कचरा डंप कराने से संबंधित ‘दाहा नदी को संजीवनी की दरकार’ हैडिंग से खबर प्रकाशित किया था। खबर के माध्यम से दैनिक जागरण ने इससे निकलने वाले धुंआ और रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों को होने वाली परेशानियों को दर्शाया था। इसके बाद नगर परिषद ने इसका हल निकाल कर नौतन प्रखंड के अंगौता में 12 बीघा की भूमि पर कचरा गिराने का निर्णय लिया। पिछले कई वर्षों से नगर परिषद शहर की सड़कों से एकत्रित किए गए कचरे को कभी किसी क्षेत्र में तो कभी गोपालगंज-सिवान मुख्य पथ के किनारे और अब पिछले एक वर्ष से रेनुआ गांव स्थित दाहा नदी के किनारे डंप कराया जा रहा था। विरोध करने वाली महिलाओं में तारा देवी, पार्वती देवी गायत्री देवी, अतरी देवी, गुड्डू कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…