परवेज अख्तर/सिवान : सारण के कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल, डीएम रंजिता ने महाराजगंज प्रखंड के तक्कीपुर पंचायत के वार्ड 10 तथा वार्ड 12 में सरकार के नल जल योजना,शौचालय की जांच की। कमिश्नर, डीएम की टीम ने वार्ड 10 के जयकिशुन राम,वंशीलाल राम, लालबाबू राम, सेविका मुन्नी लाल, विनोद कुमार, हरेश राम, शंकर राम वहीँ वार्ड 12 के निर्मला कुमारी, रामपति प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, हरेकृष्ण प्रसाद सहित अनेक लोगों के घर पहुंचकर नल जल, शौचालय की जानकारी ली। वार्ड 10 स्थित महादलित बस्ती में अधिकांश लोगों के घर में शौचालय नहीं था, जिस पर कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, डीएम रंजीता ने सभी लोगों से अपील की कि वे यथाशीघ्र शौचालय बनवा लें। उन्होंने एसडीओ, बीडीओ को आदेश दिए कि इनके घरों में एक माह के अंदर हर हाल में शौचालय बन जाना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि सरकार की जो योजना चल रही है उसका हर व्यक्ति लाभ लें। खुले में शौच करने नहीं जाए। साथ ही हर घरों में नल जल योजना की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिनके घर में नल जल के तहत पानी नहीं पहुंचा है उनके घरों में यथाशीघ्र पानी उपलब्ध हो जाना चाहिए। उसके बाद कमिश्नर-डीएम का काफिला तक्कीपुर पंचायत भवन पहुंचकर बीएलओ से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी ली। अधिकारियों ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिए। उसके बाद वे वहां उपस्थित जीविका दीदी से बात कर उनके रोजगार संबंधी जानकारी ली। अधिकारियों ने मिल रहे ऋण से फायदे की जानकारी ली। इस दौरान एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह,दारौंदा बीडीओ रीता कुमारी, जिला आपदा पदाधिकारी, पंचायत सेवक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…